Maharajganj

ब्रेकिंग न्यूज :राहुल अपहरणकांड में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति कुर्क करने नौतनवा पहुंची टीम, भारी पुलिस बल तैनात

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-पूर्व मंत्री अमरमणि के आवास पर कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है। 22 साल पुराने बस्ती राहुल अपहरणकांड के मामले में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी द्वारा कोर्ट में पेश नहीं होने पर शनिवार को बस्ती एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश पर बस्ती की टीमें नौतनवा स्थित उनके घर पहुंची। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। 6 दिसंबर 2001 को बस्ती के व्यापारी धर्मराज मद्धेशिया के बेटे राहुल का अपहरण हो गया था। पुलिस ने व्यापारी के बेटे को लखनऊ में अमरमणि त्रिपाठी के घर से बरामद किया था। इस मामले में अमरमणि समेत नौ लोगों को आरोपित बनाया गया था। त्रिपाठी जेल से छूटने के बाद भी इस मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। अब कोर्ट के आदेश पर बस्ती की टीम के साथ नौतनवा, सोनौली, समेत नौतनवा तहसील से राजस्व विभाग की टीम पहुंची है।अमरमणि त्रिपाठी के कार्यालय पर पहुंच कर टीमें यह जांच पड़ताल कर रही है कि पूर्व मंत्री के नाम से कितनी संपत्ति है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है।

 

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल